सीएनएलयू के स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

देश के टॉप लॉ फॉर्म में हुआ चयनऑनलाइन इंटरव्यू के बाद हुआ चयनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाचाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) की तीन स्टूडेंट्स का देश के टॉप फाइव लॉ फॉर्म में शुमार होने वाले अमरचंद एंड मंगलदास लॉ फॉर्म में प्लेसमेंट हुआ है. यह जानकारी देते हुए सीएनएलयू के रजिस्ट्रार एसपी सिंह ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:05 PM

देश के टॉप लॉ फॉर्म में हुआ चयनऑनलाइन इंटरव्यू के बाद हुआ चयनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाचाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) की तीन स्टूडेंट्स का देश के टॉप फाइव लॉ फॉर्म में शुमार होने वाले अमरचंद एंड मंगलदास लॉ फॉर्म में प्लेसमेंट हुआ है. यह जानकारी देते हुए सीएनएलयू के रजिस्ट्रार एसपी सिंह ने बताया कि कुल नौ स्टूडेंट्स का वीडियो कांफ्रेंस के जरिये इंटरव्यू हुआ था. जिसमें तीन स्टूडेंट्स अंतिम रुप से सफल रहे.पहली बार हुआ इंटरव्यूश्री सिंह ने बताया कि सेलेक्ट होने वाली श्रेया राज, सिया श्रुति और प्रेरणा 2010-15 बैच के बीए एलएलबी की स्टूडेंट्स है. उन्होंने कहा कि इस बैच से अभी तक करीब 17 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट अलग-अलग कंपनियों में हो चुका है साथ ही 10 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन टीआइएसएस मुंबई में एलएलएम कोर्स के लिए और चार का चयन सार्क लॉ कॉलेज में हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि 2011 से अब तक हर बैच से तीन-चार स्टूडेंट्स का सेलेक्शन सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क के पद पर होता रहा है. इस बार लॉ क्लर्क के लिए आवेदन करने के बारे में जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि 16 मई तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version