मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी में जुटे पदाधिकारी : डीएम
एसडीओ और बीडीओ संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का कराये प्रचार – प्रसार डीएम ने सभी एसडीओ और बीडीओ के साथ की बैठक आरा. मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सभी एसडीओ और सभी बीडीओ के साथ एक समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. बैठक […]
एसडीओ और बीडीओ संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का कराये प्रचार – प्रसार डीएम ने सभी एसडीओ और बीडीओ के साथ की बैठक आरा. मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सभी एसडीओ और सभी बीडीओ के साथ एक समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. बैठक में डीएम ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में सभी अधिकारियों को आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश को एक – एक कर बताया. उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ और बीडीओ मतदाता सूची गुणवत्ता पूर्ण सुधार और तैयार करने को लेकर यह सुनिश्चित कर लेंगे कि इस पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक जनवरी, 2015 को 18 वर्ष आयु प्राप्त करने वाले कोई युवक – युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने से न छुट पाये. वहीं अपने – अपने क्षेत्र से संबंधित कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति का नाम भी मतदाता सूची से नहीं हटना चाहिए यह भी व्यक्तिगत तौर पर समीक्षा कर देख लेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान सभी मतदान केंद्रो ंपर आयोजित किये जाने वाले विशेष कैंप का भी सभी बीडीओ अपने स्तर से प्रचार – प्रसार कराना सुनिश्चित करंेगे. क्योंकि यह अभियान विधानसभा चुनाव 2015 के लिए अंतिम होगा. बैठक में अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार, मनोज कुमार सहित सभी बीडीओ आदि उपस्थित थे.