पीयू पीजी वोकेशनल कोर्स में मिलने लगे फॉर्म
– पीएमआईआर विभाग में फॉर्म की बिक्री शुरू संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के पीजी वोकेशनल कोर्स के लिए फॉर्म मिलने लगे हैं. हालांकि अभी भी कई कोर्स ने अपना फॉर्म जारी नहीं किया है. ऐसे कोर्स अगले एक दो दिनों में फॉर्म बेचने लगेंगे. इसके अतिरिक्त एक एक एंट्रेंस टेस्ट की तिथियों की घोषणा भी […]
– पीएमआईआर विभाग में फॉर्म की बिक्री शुरू संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के पीजी वोकेशनल कोर्स के लिए फॉर्म मिलने लगे हैं. हालांकि अभी भी कई कोर्स ने अपना फॉर्म जारी नहीं किया है. ऐसे कोर्स अगले एक दो दिनों में फॉर्म बेचने लगेंगे. इसके अतिरिक्त एक एक एंट्रेंस टेस्ट की तिथियों की घोषणा भी विभाग करेंगे. शुक्रवार को पीएमआईआर विभाग में फॉर्म की बिक्री शुरू हो गई है. रूरल मैनेजमेंट और सेफ्टी मैनेजमेंट के लिए भी फॉर्म मिलने लगे हैं. विभागाध्यक्ष प्रो शरद परवल ने बताया कि एंट्रेंस टेस्ट जून अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा. फॉर्म की कीमत 500 रुपये है. सभी विषयों में 60-60 सीटें हैं. नामांकन को लेकर तैयारी जारी है.