बख्तियारपुर की खबर/ पेज 7

पीपा पुल को खोला, परिचालन ठप / फोटोबख्तियारपुर . अभी दियारावासी पीपा पुल का जीभर के लुत्फ भी नहीं उठा पाये थे कि पीपा पुल को समय से पूर्व ही खोल दिये जाने से उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं. जानकारी के अनुसार गत नौ मई को जहाज पार करने को लेकर पीपा पुल खोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:05 PM

पीपा पुल को खोला, परिचालन ठप / फोटोबख्तियारपुर . अभी दियारावासी पीपा पुल का जीभर के लुत्फ भी नहीं उठा पाये थे कि पीपा पुल को समय से पूर्व ही खोल दिये जाने से उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं. जानकारी के अनुसार गत नौ मई को जहाज पार करने को लेकर पीपा पुल खोला गया, जिसे आज तक नहीं जोड़े जाने से आवागमन पूरी तरह ठप है. नियमानुसार जहाज आने-जाने के दौरान पीपा पुल को खोलने के तुरंत बाद जोड़ दिया जाना चाहिए, परंतु प्रशासन की अनदेखी के कारण एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुल खुला -का -खुला है. नतीजतन पीपा पुल पर यातायात ठप रहने के कारण नावों पर एकाएक भार काफी बढ़ जाने से हादसा होने की संभावना बनी हुई है. इस संबंध में रूपस दियारा महाजी दिनेश सिंह ने बताया कि स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा व पूर्व स्थानीय विधायक डॉ विनोद यादव के अथक प्रयास के बाद पुल के निर्माण से दियारावासियों का चिरप्रतिक्षित स्वप्न पूरा हुआ था , पर प्रशासनिक लापरवाही का शिकार होकर रह गया है.

Next Article

Exit mobile version