– लोगों की मदद से पुलिस ने हार्डिंग पार्क के समीप पकड़ा, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश- आर ब्लॉक गेट बंद होने पर बढ़ई मिस्त्री दीवार पार कराने के दौरान जेब से निकाल लिया दस हजार रुपये संवाददाता, पटनाशहर में एक से एक गिरोह सक्रिय हो रहे हैं. आर ब्लॉक गेट बंद होने के बाद हार्डिंग पार्क इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया, जो लोगों को ऊंची दीवार पर चढ़ाने व उसे रेलवे लाइन के किनारे पहुंचाने के क्रम में पॉकेट से पैसा व मोबाइल फोन निकालने लगा. इस गिरोह के एक सदस्य मनोज साह (कोइलवर, आरा) को कोतवाली पुलिस की टीम ने हार्डिंग पार्क के समीप लोगों की मदद से पकड़ा. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.हुआ यूं कि गुरुवार को कुछ देर के लिए आर ब्लॉक का गेट बंद होने के कारण लोग हार्डिंग पार्क की दीवार को फांद कर दूसरी ओर जाने लगे. इसी बीच बढ़ई मिस्त्री का काम करनेवाले विजय मिस्त्री भी दीवार से उस पार होने का प्रयास करने लगे. इसी बीच मनोज साह उनके पास पहुंचा और मदद करने के लिए उन्हें सहारा देने लगा. इसी बीच दो और युवक वहां पहुंच गये और वे लोग भी उन्हें दूसरी ओर पार कराने में मदद करने लगे. इसी बीच मनोज ने उसकी पॉकेट से दस हजार रुपये निकाल लिया और अपने दूसरे साथी को थमा दिया. वह साथी वहां से निकल गया. विजय मिस्त्री दूसरी ओर पहुंचे तो उन्हें लगा कि पॉकेट से रुपया गायब है. इसके बाद उन्होंने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और मनोज साह को खोजने लगे. वह हार्डिंग पार्क में ही दूसरे शिकार की तलाश में था. इसी बीच पुलिस की टीम भी पहुंच गयी और खदेड़ कर पकड़ लिया गया. कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया है.
मदद के नाम पर साफ कर देता था पॉकेट, पकड़ा गया, भेजा जेल
– लोगों की मदद से पुलिस ने हार्डिंग पार्क के समीप पकड़ा, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश- आर ब्लॉक गेट बंद होने पर बढ़ई मिस्त्री दीवार पार कराने के दौरान जेब से निकाल लिया दस हजार रुपये संवाददाता, पटनाशहर में एक से एक गिरोह सक्रिय हो रहे हैं. आर ब्लॉक गेट बंद होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement