आर्ट कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के आर्ट कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने हंगामा किया. छात्र अगलगी के कारण हुए नुकसान की भरपाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे. उन्होंने मूलभूत सुविधाओं की भी मांग की. इस वजह से छात्रों ने दो दिनों से कॉलेज में तालाबंदी भी कर रखी है. प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:05 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के आर्ट कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने हंगामा किया. छात्र अगलगी के कारण हुए नुकसान की भरपाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे. उन्होंने मूलभूत सुविधाओं की भी मांग की. इस वजह से छात्रों ने दो दिनों से कॉलेज में तालाबंदी भी कर रखी है. प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए. छात्रों ने बताया कि कॉलेज की स्थित काफी दयनीय है. अगर व्यवस्था ठीक रहती, तो आग नहीं लगती. सभी बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं. इससे घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है. छात्रों ने प्रॉक्टर को सभी बातों से अवगत करा दिया है. प्रॉक्टर ने स्वयं कॉलेज का दौरा करके इसे देखा भी है. प्रदर्शन में एआइएसएफ के विवि अध्यक्ष संदीप कुमार, प्रभात रंजन, अविनाश, बिट्टू, चंदन, रोशन, विश्वेंद्र, सुदीप, रमाकांत, नीतेश, सुनील, शुभम, रविकांत आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version