बीसीइसीइ की परीक्षा में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक

– 17 मई को है द्वितीय चरण की परीक्षा — एडमिट कार्ड में दी गयी है चेतावनी संवाददाता,पटनामोबाइल,कैलकुलेटर,ग्राफ पेपर व बैग के साथ अगर अभ्यर्थी पकड़े जायेंगे,तो उन्हें तुरंत परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. आमतौर पर परीक्षा के पहले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड रॉल नंबर आदि देखने के लिए दिया जाता है, लेकिन पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

– 17 मई को है द्वितीय चरण की परीक्षा — एडमिट कार्ड में दी गयी है चेतावनी संवाददाता,पटनामोबाइल,कैलकुलेटर,ग्राफ पेपर व बैग के साथ अगर अभ्यर्थी पकड़े जायेंगे,तो उन्हें तुरंत परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. आमतौर पर परीक्षा के पहले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड रॉल नंबर आदि देखने के लिए दिया जाता है, लेकिन पहली बार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) के द्वितीय चरण की परीक्षा में एडमिट कार्ड पर दिये गये निर्देश को सही से पढ़ने के लिए कहा गया है. दिये गये निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को सही से देखें. उसमें दिये गये निर्देश का उल्लंघन अगर अभ्यर्थी करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बीसीइसीइ की परीक्षा 17 मई को होगी. सीबीएसइ द्वारा ली गयी एआइपीएमटी की परीक्षा में बड़े पैमाने पर बल्यूटूथ से नकल करने की घटनाएं घटी हैं. इससे सबक लेते हुए बीसीइसीइ की परीक्षा में सावधानी बरती जायेगी. सेंटर पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूरी तरह से बैन रहेगा. कदाचार रोकने के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. बीसीइसीइ की परीक्षा के लिए पटना में 34 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सारे परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी भी होगी.

Next Article

Exit mobile version