अपनी जिम्मेवारियों से भाग रहे हैं लालू प्रसाद : मंगल पांडेय

संवाददाता, पटनाभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि चक्रवाती तूफान पीडि़तो के बीच राहत और नियोजित शिक्षकों के मसले में लालू प्रसाद राज्य सरकार को नसीहत न दें. यह जिम्मेवारियों से भागना है. नीतीश सरकार राजद के बल पर ही चल रही है. पांडेय ने कहा है कि चक्रवाती तूफान के पीडि़तों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

संवाददाता, पटनाभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि चक्रवाती तूफान पीडि़तो के बीच राहत और नियोजित शिक्षकों के मसले में लालू प्रसाद राज्य सरकार को नसीहत न दें. यह जिम्मेवारियों से भागना है. नीतीश सरकार राजद के बल पर ही चल रही है. पांडेय ने कहा है कि चक्रवाती तूफान के पीडि़तों को राहत देने के नाम पर सरकार राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा है कि तूफान में जिनके मकान उजड़ गये , फसल बर्बाद हो गया और वे दाने-दाने के मुंहताज हो गये, वैसे लोगों का नाम राहत की सूची है ही नहीं. सरकार और उसके समर्थक दलों की ओर से पीडि़तों के प्रति हमदर्दी के दो शब्द तक नहीं व्यक्त कर रहे है. उन्होंने कहा है कि नियोजित शिक्षकों के बीच जदयू के साथ-साथ राजद के खिलाफ गुस्सा चरम पर है. पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, दरभंगा, सीतामढ़ी, अररिया, पूर्वी चंपारण सहित राज्य के कई जिलों में चक्रवाती तूफान से भारी तबाही हुई है.

Next Article

Exit mobile version