जिनके दिन अच्छे आने वाले थे वो आ गये : नीतीश
संवाददाता, पटना केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने और तरह-तरह से जश्न मनाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन लोगों ने जो वादा किया था कि अच्छे दिन लायेंगे तो लोगों के अच्छे दिन तो आये नहीं, उनके आ गये. इसलिए वे लोग जश्न मना रहे हैं. जनता में मायूसी […]
संवाददाता, पटना केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने और तरह-तरह से जश्न मनाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन लोगों ने जो वादा किया था कि अच्छे दिन लायेंगे तो लोगों के अच्छे दिन तो आये नहीं, उनके आ गये. इसलिए वे लोग जश्न मना रहे हैं. जनता में मायूसी है. निराशा है. जिन लोगों ने उम्मीदों पर भाजपा को वोट दिया था उस पर बीजेपी खरी नहीं उतरी है. कोई भी वादा पूरा नहीं किया. सिवाय भाषण के कुछ नहीं हुआ और अपने घरों में खुशियां मना रहे हैं. लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब अच्छे दिन आयेंगे? जिनके आने थे आ गये हैं बाकी के अच्छे दिन आने वाले ही नहीं हैं. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.