सीबीएस से आज जुड़ेंगे प्रदेश के 31 डाक घर

संवाददाता,पटना सूबे के 31 प्रधान डाक घर शनिवार को सीबीएस से जुड़ जायेंगे. 31 डाक घरों को कंप्यूटरीकृत कर खाते को ऑनलाइन कर दिया गया है. डाक घर बचत बैंक की एटीएम एवं कोर बैंकिंग का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे. बुद्ध मार्ग स्थित चीफ पोस्टमास्टर जनरल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

संवाददाता,पटना सूबे के 31 प्रधान डाक घर शनिवार को सीबीएस से जुड़ जायेंगे. 31 डाक घरों को कंप्यूटरीकृत कर खाते को ऑनलाइन कर दिया गया है. डाक घर बचत बैंक की एटीएम एवं कोर बैंकिंग का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे. बुद्ध मार्ग स्थित चीफ पोस्टमास्टर जनरल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में वह सुकन्या समृद्धि योजना, पीएलआइ एवं आरपीएलआइ के प्रथम खाता धारक का अभिनंदन करेंगे. वह पटना जीपीओ एवं अन्य प्रधान डाक घरों में सीबीएस का रिमोट से उद्घाटन करेंगे. ये डाक घर जुड़ेंगे सीबीएस से : पटना जीपीओ, बांकीपुर, सासाराम, जहानाबाद, आरा, हाजीपुर, मढ़ौरा, भागलपुर, बिहारशरीफ, मुंगेर, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, बांका, कटिहार, पूर्णिया, छपरा, सीतामढ़ी, सीवान, औरंगाबाद, जमुई, लहेरियासराय, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोतिहारी, बेतिया, नवादा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज व गया प्रधान डाक घर सीबीएस से जुड़ेंेगे.