यूएएन से सदस्यों को होगा कई लाभ : एसके झा
संवाददाता,पटना भविष्य निधि आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एसआइएस, बोरिंग रोड कार्यालय में अंशधारक व सदस्यों को विभिन्न सूचना प्रदान करने के लिए शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, बिहार एसके झा ने कहा कि यह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का बहुत बड़ा प्रयास है कि […]
संवाददाता,पटना भविष्य निधि आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एसआइएस, बोरिंग रोड कार्यालय में अंशधारक व सदस्यों को विभिन्न सूचना प्रदान करने के लिए शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, बिहार एसके झा ने कहा कि यह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का बहुत बड़ा प्रयास है कि इसकी विभिन्न सेवाओं को भविष्य निधि के करोड़ों सदस्यों के दरवाजे तक पहुंचाया जाये. यह इस उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया कि भविष्य निधि आपके दरवाजे तक पहुंच सके. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य भविष्य निधि सदस्यों को यूनिवर्सल खाता संख्या से परिचित कराना था. साथ ही यूएएन के माध्यम से सदस्यों को मिलने वाले लाभों की जानकारी उपलब्ध कराना था.