एनपीए खातों में वसूली प्रमुखता से करें : एसके मल्लिक -विज्ञापन
संवाददाता,पटना पंजाब नेशनल बैंक (बिहार-झारखंड) के महाप्रबंधक शंभु किशोर मल्लिक की अध्यक्षता में शाखा प्रबंधकों के बीच समीक्षा बैठक हुई. मल्लिक ने कहा कि बैंक के सारे पैरामीटर में सुधार की जरूरत है. 2015-16 में बैंक के एनपीए खातों में वसूली एवं ऋण वितरण दोनों ही प्रमुखता से की जानी है. पटना मंडल के प्रमुख […]
संवाददाता,पटना पंजाब नेशनल बैंक (बिहार-झारखंड) के महाप्रबंधक शंभु किशोर मल्लिक की अध्यक्षता में शाखा प्रबंधकों के बीच समीक्षा बैठक हुई. मल्लिक ने कहा कि बैंक के सारे पैरामीटर में सुधार की जरूरत है. 2015-16 में बैंक के एनपीए खातों में वसूली एवं ऋण वितरण दोनों ही प्रमुखता से की जानी है. पटना मंडल के प्रमुख केएनआर वर्मा ने कहा कि लोगों से जुड़ना, सरकारी योजनाओं को तत्परता के साथ लागू करना और हर एक शाखा को लाभप्रद बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. समीक्षा बैठक में बैंक के सहायक महाप्रबंधक एसी परिच्छा, सहायक महाप्रबंधक पीके दास, मुख्य प्रबंधक नेयाज अहमद, मुख्य प्रबंधक पीके जैन आदि उपस्थित थे.