अब तो पैसे मिल गये, करो नाले की उड़ाही

– सभी अंचलों को नाला उड़ाही मद में मिली राशि- कुल आवंटन का 60 प्रतिशत राशि खाते में भेजा गया संवाददाता, पटना पटना नगर निगम के सभी अंचलों को नाला उड़ाही के मद में 2.78 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा नाला उड़ाही कार्य के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

– सभी अंचलों को नाला उड़ाही मद में मिली राशि- कुल आवंटन का 60 प्रतिशत राशि खाते में भेजा गया संवाददाता, पटना पटना नगर निगम के सभी अंचलों को नाला उड़ाही के मद में 2.78 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा नाला उड़ाही कार्य के लिए निगम को 4.64 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. इसमें से 60 फीसदी राशि तत्काल आवंटित कर दी गयी है. सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को खर्च करने के दौरान सरकार के निर्दर्ेशों का पालन करना होगा. नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि नाला उड़ाही के काम से अभी तक संतुष्ट हूं. हमारे पास 2000 से अधिक फोटोग्राफ्स हैं. लगातार मॉनीटरिंग चल रही है. अंचलों से राशि की मांग की गयी थी, जो उनके खाते में उपलब्ध करा दी गयी है, अब वे इसका सही ढंग से इस्तेमाल करें. किस अंचल को मिली कितनी राशि? अंचल राशि नूतन राजधानी95 हजार कंकड़बाग 47 हजार बांकीपुर66 हजार पटना सिटी70 हजार खर्च करते समय इन बिंदुओं पर दें ध्यान- योजना बिना टेंडर नहीं होगी. – उड़ाही से पहले और बाद में वीडियोग्राफी करायी जाये.- उड़ाही भाड़े तथा स्वयं के वाहन से करायी जाये तथा नगर अभियंता नियमों के अनुसार भुगतान करें- उड़ाही अंचलों के माध्यम से करायी जाये. – मजदूरों को भुगतान मस्टर रॉल से कराया जाये. – पहली बार स्थिर जल वाले नाले में खरपतवार नाशक का इस्तेमाल किया जाये.

Next Article

Exit mobile version