शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षित करेगा एचसीएल टैलेंटकेयर , विज्ञापन
संवाददाता, पटनाशिक्षित छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए एचसीएल ने टैलेंटकेयर लांच किया है. एचसीएल के संस्थापक व चेयरमैन शिव नाडर ने कहा कि भारत में हर साल पंद्रह लाख इंजीनियर्स सहित करीब 70 लाख स्नातक के छात्र होते हैं. एचसीएल टैलेंटकेयर की योजना इन प्रतिभाशाली छात्रों को योग्यता को अतिरिक्त कौशल के जरिये निखारना […]
संवाददाता, पटनाशिक्षित छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए एचसीएल ने टैलेंटकेयर लांच किया है. एचसीएल के संस्थापक व चेयरमैन शिव नाडर ने कहा कि भारत में हर साल पंद्रह लाख इंजीनियर्स सहित करीब 70 लाख स्नातक के छात्र होते हैं. एचसीएल टैलेंटकेयर की योजना इन प्रतिभाशाली छात्रों को योग्यता को अतिरिक्त कौशल के जरिये निखारना है. इसके तहत अगले तीन वर्षों में 20 हजार से ज्यादा स्नातकों को पंजीकृत किया जायेगा.