profilePicture

प्रधानमंत्री राहत कोष में पीयू देगा पैसा

संवाददाता,पटनापटना यूनिवर्सिटी के एकेडमिक हॉल में भूकंप पीडि़तों के लिए सम्मान सभा हुई. बैठक की अध्यक्षता पीयू के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने की. पीयू एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने कहा कि बैठक में रिलीफ वर्क को दो चरणों में पूरा करने का निर्णय लिया गया. पहले दौर में जितने भी इनरॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

संवाददाता,पटनापटना यूनिवर्सिटी के एकेडमिक हॉल में भूकंप पीडि़तों के लिए सम्मान सभा हुई. बैठक की अध्यक्षता पीयू के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने की. पीयू एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने कहा कि बैठक में रिलीफ वर्क को दो चरणों में पूरा करने का निर्णय लिया गया. पहले दौर में जितने भी इनरॉल स्टूडेंट्स का रुपया जमा है. सभी को एक जून से पहले प्रधानमंत्री राहत कोष में दे दिया जायेगा. दूसरा दौर एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शुरू होगा. इसमें स्टूडेंट्स अपनी इच्छा से राहत कोष में रुपये देंगे. इसके बाद जमा राशि को दुबारा प्रधानमंत्री राहत कोष में डाला जायेगा. पहले चरण में करीब 35 से 40 हजार रुपये पीयू एनएसएस प्रधानमंत्री राहत कोष में डालेगी. सभी स्टूडेंट्स एडमिशन के समय एनएसएस के लिए एक रुपया सहयोग देते हैं. बैठक में सभी कॉलेज के प्राचार्य, विभाग के एचओडी, कोर्स के निदेशक व पीयू के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version