पटना में पेट्रोल ङ्म3.34 व डीजल ङ्म2.84 महंगा
पटना में नयी कीमतेंपेट्रोलङ्म73.53डीजलङ्म 57.90नयी दिल्ली. आम आदमी को एक और झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी गयीं. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 3.13 रुपये और डीजल के दाम 2.71 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये हैं. वैट जोड़ने के बाद पटना में पेट्रोल 3.34 रुपये और […]
पटना में नयी कीमतेंपेट्रोलङ्म73.53डीजलङ्म 57.90नयी दिल्ली. आम आदमी को एक और झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी गयीं. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 3.13 रुपये और डीजल के दाम 2.71 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये हैं. वैट जोड़ने के बाद पटना में पेट्रोल 3.34 रुपये और डीजल 2.84 रुपये प्रति लीटर महंग हो गया है. नयी कीमतें शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू हो गयी हैं. इससे पहले अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 3.96 रुपये और डीजल 2.37 रुपये की वृद्धि की गयी थी. पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार कच्चे तेल के दाम में वृद्धि व डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट के कारण ऐसा करना पड़ा है.