सामाजिक सुरक्षा योजना का काम धीमा,सं

– बैंक कर्मियों को इंट्री करने में हो रही परेशानी संवाददाता, पटना बैंकों में सामाजिक सुरक्षा योजना का काम धीमा चल रहा है. बैंक ग्राहकों के साथ बैंक कर्मी परेशान हैं. परेशानी यह है कि सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल होने के लिए इनरॉलमेंट के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट करने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 12:05 AM

– बैंक कर्मियों को इंट्री करने में हो रही परेशानी संवाददाता, पटना बैंकों में सामाजिक सुरक्षा योजना का काम धीमा चल रहा है. बैंक ग्राहकों के साथ बैंक कर्मी परेशान हैं. परेशानी यह है कि सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल होने के लिए इनरॉलमेंट के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन फेल हो जा रहा है. कभी-कभी स्थिति यह हो रही है कि एक दिन में तीन से चार ग्राहकों की इंट्री हो रही है जबकि सब कुछ ठीक रहने पर एक ग्राहकों की इंट्री करने में मुश्किल से दो-तीन मिनट लग रहा है. ग्राहकों द्वारा फॉर्म जमा करने के दो से तीन दिनों के बाद प्राप्ति रसीद मिल रही है. बैंक के सीबीएस में अलग से एक मेन्यू है. इसके एप्स में जा कर पीएमवाइएसएस में जाकर ग्राहकों का विवरण भरना है. सब कुछ करने के बाद सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन फेल हो जा रहा है. फॉर्म जमा होने के अनुपात में नहीं हो रही इंट्री . बैंककर्मियों का कहना है कि जिस अनुपात में फॉर्म जमा हो रहे हैं. उस अनुपात में इंट्री नहीं हो रही है. इससे फॉर्म की संख्या अधिक बढ़ गयी है. इंट्री करने में पसीने छूट रहे हैं. साथ ही परेशानी यह भी है कि बैंक शाखा में जिस स्टाफ को सामाजिक सुरक्षा योजना फॉर्म की इंट्री करने की जिम्मेवारी दी गयी है कि उस स्टाफ के पास पहले से बहुत काम है जिससे यह काम प्रभावित हो रहा है. एक बैंक शाखा के स्टाफ ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हर दिन 40-60 फॉर्म जमा हो रहे हैं जबकि काम अधिक होने के कारण इंट्री मात्र 10-15 कर पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version