जब चायवाला पीएम बन सकता है तो पानवाला क्यों नहीं
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, तो एक पानवाला प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता? देश में जो सरकार बनी है उससे लोग खुश नहीं हैं, लेकिन सरकार की एक खासियत है कि कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है. आम लोगों के अच्छे दिन तो आये नहीं, […]
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, तो एक पानवाला प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता? देश में जो सरकार बनी है उससे लोग खुश नहीं हैं, लेकिन सरकार की एक खासियत है कि कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है. आम लोगों के अच्छे दिन तो आये नहीं, उनके लोगों के लिए अच्छा दिन हो गया है.
मुख्यमंत्री शुक्रवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित चौरसिया महासम्मेलन सह अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. इस समारोह में आरा के एक बच्चे कुमार राज चौरसिया की प्रधानमंत्री बनने और काम करने की चाहत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चाहत होनी चाहिए और तभी कोई कुछ प्राप्त कर सकता है. कुमार राज ने जिस तार्किक ढंग से अपनी रखी, उससे मिल कर बहुत खुशी मिली है. वे व्यक्तिगत रूप से बच्चे को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में चुनाव का वक्त है.
लोग तरह-तरह का माहौल बनायेंगे. साथ चलनेवाले भी तरह-तरह की बात करेंगे. कल तक जो प्रशंसा करते थे, अब निंदा करते रहते हैं. इससे मुझ पर कुछ असर पड़नेवाला नहीं है. हम काम करते रहते हैं. लोगों की सेवा करना मुङो आता है. चुनाव में काम को कौन पूछता है? कितना भी काम करते रहिए, कौन पूछेगा? बहुत लोग आयेंगे और काम पर परदा डालने व धूल झोंकने की कोशिश करेंगे. उसमें कोई लोग पड़ियेगा नहीं.