जदयू-राजद के बीच विलय नहीं, महाप्रलय : जीतनराम मांझी
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संयोजक जीतनराम मांझी ने शनिवार को जदयू-राजद के विलय पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जेल भिजवाया फिर भी आज लालू प्रसाद उनके साथ क्यों हैं. जीतनराम मांझी ने आगे कहा […]
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संयोजक जीतनराम मांझी ने शनिवार को जदयू-राजद के विलय पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को जेल भिजवाया फिर भी आज लालू प्रसाद उनके साथ क्यों हैं. जीतनराम मांझी ने आगे कहा कि जनता परिवार के बीच विलय नहीं बल्कि महाप्रलय हुआ है.
जदयू-राजद के बीच जारी गतिरोध के बीच जीतनराम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के बीच गठजोड़ हो गया है. जबकि नीतीश कुमार ने ही लालू प्रसाद को जेल भिजवाया था. उन्होंने इन दोनों दलों के बीच संपन्न हुए गठजोड़ को महाप्रलय का नाम दिया. साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के पहले इन दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद के बयान का समर्थन करते हुए इसे जायज करार दिया.
मालूम हो कि सीटों के तालमेल पर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि जदयू से राजद ज्यादा बड़ा दल है इसलिए पार्टी की ओर से राज्य की प्रत्येक विधानसभा सीट पर बात करने को प्राथमिकता दी जायेगी. रघुवंश प्रसाद के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था, राजद अपनी इच्छा के मुताबिक सूबे के सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर सकती है.