9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर भूकंप से दहल उठा नेपाल, बिहार, यूपी व बंगाल, बडी क्षति की सूचना नहीं

पटना : बिहार के कई इलाकों में शनिवार की शाम को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस दौरान लोग अपने कार्यालयों व घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. जानकारी के मुताबिक लगभग 5:00 बजे शाम के आसपास आये भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 […]

पटना : बिहार के कई इलाकों में शनिवार की शाम को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस दौरान लोग अपने कार्यालयों व घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. जानकारी के मुताबिक लगभग 5:00 बजे शाम के आसपास आये भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 दर्ज की गयी. इससे पहले मंगलवार की दोपहर 31 मिनट के अंदर आये भूकंप के तीन बड़े झटकों ने लोगों को दहशत ला दिया था. जबकि, बीते 25 अप्रैल को आये भूकंप के झटकों से प्रदेश में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी.

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश व बंगाल में आज आये भूकंप का केंद्र भी नेपाल में होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के रानाछापा इलाके में था और इसका केंद्र बिंदु जमीन से करीब 10 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है. नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 दर्ज की गयी है. जबकि, बिहार में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 दर्ज की होने की सूचना है. हालांकि भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मालूम हो कि राज्य सरकार ने बीते मंगलवार को आये भूकंप के झटकों के मद्देनजर पूरे प्रदेश में अधिकारियों को एलर्ट रहने का निर्देश दिया था. राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों में बुधवार से ही गरमी की छुट्टी देने का आदेश दिया था. साथ ही सभी डॉक्टरों, नर्सो व पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गयी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्यवासियों से धैर्य रखने और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील करते रहे है. हालांकि बिहार में आज एक बार फिर आये ताजा झटकों को देखते हुए राज्य की जनता दहशत में आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें