profilePicture

34,540 कोटि के 2,413 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया 19 जून से होगी शुरू

1929 अभ्यर्थियों के लिए 19 जून को काउंसेलिंग व 20 जून को मिलेगा नियुक्तिपत्र118 व 366 में से योग्य अभ्यर्थियों के चयन के बाद नौ जुलाई को काउंसेलिंग व 10 को बंटेगा नियुक्तिपत्रसंवाददाता, पटना 34,540 वेतनमानवाले कोटि के शिक्षकों में बचे 2,413 पदों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने शिड्यूल जारी कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 7:04 PM

1929 अभ्यर्थियों के लिए 19 जून को काउंसेलिंग व 20 जून को मिलेगा नियुक्तिपत्र118 व 366 में से योग्य अभ्यर्थियों के चयन के बाद नौ जुलाई को काउंसेलिंग व 10 को बंटेगा नियुक्तिपत्रसंवाददाता, पटना 34,540 वेतनमानवाले कोटि के शिक्षकों में बचे 2,413 पदों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने शिड्यूल जारी कर दिया है. 2,413 पदों में से 1,929 अभ्यर्थी जो पूर्व की निर्धारित तिथि में काउंसेलिंग के दौरान अनुपस्थित रहे थे उनकी काउंसेलिंग 19 जून को सभी जिला मुख्यालयों में की जायेगी. साथ ही उन्हें 20 जून को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. काउंसेलिंग के लिए स्थान का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे. इसके अलावा 118 वैसे अभ्यर्थी जिनके आवेदन अमान्य कर दिये गये थे और 366 वैसे अभ्यर्थी जिनके विभिन्न कारणों से लंबित रखे गये थे, उसकी स्क्रूटनी के लिए राज्य स्तर पर दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस समिति द्वारा स्क्रूटनी के बाद 118 व 366 कोटि में से योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर समिति सात जुलाई तक जिलों को सूची उपलब्ध करा देगी. इसके बाद नौ जुलाई को जिलों में काउंसेलिंग होगी और 10 जुलाई को नियुक्तिपत्र बांटा जायेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को आदेश दे दिया है. संबंधित अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ-साथ अपना दो रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लेकर काउंसेलिंग केंद्र में आयेंगे. इसके अलावा नियुक्ति पत्र निर्गत करने की तिथि से एक महीने के अंदर योगदान कर लेना होगा. यह नियुक्ति प्रक्रिया बिहार विशेष शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2010 के आलोक में की जायेगी. 34,540 कोटि में 2,413 पदों को छोड़ कर 32,127 पदों पर बहाली पूरी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version