भूकंप पीडि़तों की मदद को आगे आयीं छात्राएं
– गंगा देवी महिला कॉलेज की छात्राओं की पहललाइफ रिपोर्टर @ लाइफ गंगा देवी महिला कॉलेज की ओर से एक पहल की शुरुआत शनिवार को की गयी. कई दिनों से रुक-रुक कर आ रहे भूकंप में कई लोगों की जानें चली गयीं. कई के घर भूकंप की चपेट में आ गये. लगातार हो रही इतनी […]
– गंगा देवी महिला कॉलेज की छात्राओं की पहललाइफ रिपोर्टर @ लाइफ गंगा देवी महिला कॉलेज की ओर से एक पहल की शुरुआत शनिवार को की गयी. कई दिनों से रुक-रुक कर आ रहे भूकंप में कई लोगों की जानें चली गयीं. कई के घर भूकंप की चपेट में आ गये. लगातार हो रही इतनी तबाही को देखते हुए गंगा देवी महिला कॉलेज की लड़कियों ने राशि जमा कर भूकंप पीडि़तों की मदद करने का निर्णय लिया. सभी छात्राओं ने मिला कर सात हजार रुपये जमा किये और ड्राफ्ट बनवाया. सभी छात्राओं ने अपनी पॉकेट मनी को सेव कर यह राशि जमा की. शनिवार को कॉलेज के फायनेंस डिपार्टमेंट के दिलीप कुमार वर्मा ने इस बात की जानकारी दी. इस ड्राफ्ट को मुख्यमंत्री भूकंप राहत कोष में जमा किया जायेगा, ताकि लड़कियों की ारफ से भूकंप पीडि़त लोगों की मदद की जा सके. गंगा देवी महिला कॉलेज की बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो रिमझिम शील ने इस पहल के लिए छात्राओं की सराहना की.