सुशासन के लिए भाजपा सरकार जरूरी : रविशंकर
पटना : केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को बिहार में वर्तमान नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सुशासन, स्थायित्व व समुचित विकास के लिए भाजपा सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव भाजपा के सत्ता में आने के […]
पटना : केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को बिहार में वर्तमान नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सुशासन, स्थायित्व व समुचित विकास के लिए भाजपा सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव भाजपा के सत्ता में आने के साथ ही संभव है.
राजधानी के बांकीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. इसके लिए भाजपा का सत्ता में आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज कायम करने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज नीतीश कुमार के साथ खड़े है. ऐसे में बिहार में सुशासन की कल्पना नहीं की जा सकती है. इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने केंद्र में भाजपा नीत राजग की उपलब्धियों व योजनाओं का जिक्र करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को इस संबंध में जनता के बीच जानकारी पहुंचाने का सुझाव भी दिया.