17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सभी डाक घर छह माह में होंगे ऑनलाइन : रविशंकर प्रसाद

पटना: केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि आने वाले छह माह में बिहार के सभी डाकघरों को ऑनलाइन (सीबीएस) कर दिया जायेगा. पटना जीपीओ परिसर स्थित डाकघर बचत बैंक के एटीएम एवं कोर बैंकिंग के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसा होने […]

पटना: केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि आने वाले छह माह में बिहार के सभी डाकघरों को ऑनलाइन (सीबीएस) कर दिया जायेगा. पटना जीपीओ परिसर स्थित डाकघर बचत बैंक के एटीएम एवं कोर बैंकिंग के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसा होने से लोग किसी भी डाकघर से पैसा जमा-निकासी कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि एक मंत्री होने के नाते मैं भरोसा दिलाता हूं कि अब किसी की नौकरी नहीं जायेगी.

गौर हो कि केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने आज पटना जीपीओ के एटीएम का रिबन काट कर उद्घाटन किया. साथ ही प्रधान डाक घरों में सीबीएस और बांकीपुर प्रधान डाक घर के एटीएम का रिमोट द्वारा उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब किसी की नौकरी नहीं जायेगी. हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि समय के साथ सभी डाकिये को बदलना होगा और संचार क्रांति के साथ चलना होगा.

ये डाक घर जुड़ गये सीबीएस से :
पटना जीपीओ, बांकीपुर, सासाराम, जहानाबाद, आरा, हाजीपुर, मढ़ौरा, भागलपुर, बिहारशरीफ, मुंगेर, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, बांका, कटिहार, पूर्णिया, छपरा, सीतामढ़ी, सीवान, औरंगाबाद, जमुई, लहेरियासराय, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोतिहारी, बेतिया, नवादा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गया प्रधान डाक घर सीबीएस से जुड़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें