विप चुनाव में जदयू की तैयारी शुरू, विधायकों को मिला टास्क

विधान परिषद का चुनाव बिहार का मिनी चुनाव : वशिष्ठसंवाददाता, पटना बिहार विधान परिषद चुनाव में जदयू ने ताकत झोंक दी है. जदयू विधान परिषद सीट की जिलावार तैयारियों में लग गया है और इसके लिए विधायकों को टास्क भी दे रहा है. शनिवार को जदयू कार्यालय में नालंदा जिले की विधान परिषद सीट को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

विधान परिषद का चुनाव बिहार का मिनी चुनाव : वशिष्ठसंवाददाता, पटना बिहार विधान परिषद चुनाव में जदयू ने ताकत झोंक दी है. जदयू विधान परिषद सीट की जिलावार तैयारियों में लग गया है और इसके लिए विधायकों को टास्क भी दे रहा है. शनिवार को जदयू कार्यालय में नालंदा जिले की विधान परिषद सीट को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नालंदा जिले के विधायकों को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने राज्य सरकार ने पंचायती राज के लिए जो काम किया है और सरकार की उपलब्धियां हैं, उसे वहां प्रचारित करने का जिम्मा विधायकों व उस क्षेत्र से आनेवाले मंत्रियों को दिया. साथ ही विधायकों को कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करने को भी कहा गया. नालंदा के बाद अब 18 मई को पटना जिला में आनेवाले विधान परिषद की सीट के लिए बैठक होगी. बैठक के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि विधान परिषद चुनाव बिहार के लिए मिनी चुनाव है. इसमें संपर्क व्यापक पैमाने पर करना पड़ रहा है. इसके लिए संबंधित जिला व क्षेत्र के विधायकों को लगाया गया है. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधान परिषद चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर यह बैठक हुई. इसमें नालंदा जिले के विधायकों व नेताओं ने भाग लिया. अपने उम्मीदवार को कैसे विजयी बनाये उस पर काम करने पर सहमति बनी. बैठक में सांसद आरसीपी सिंह, विधान पार्षद सह जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार, संजय गांधी, हीरा बिंद, समेत अन्य नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version