नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
औरंगाबाद (कोर्ट). एक नाबालिग के साथ चार दिन पहले सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला नवीनगर प्रखंड अंतर्गत खिरी गांव से जुड़ा है. पीडि़ता ने इस मामले में एक आवेदन एसपी को दिया है. उसने गांव के ही तीन युवकों रवींद्र कुमार, दीपक कुमार व बबलू राम पर दुष्कर्म करने का […]
औरंगाबाद (कोर्ट). एक नाबालिग के साथ चार दिन पहले सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला नवीनगर प्रखंड अंतर्गत खिरी गांव से जुड़ा है. पीडि़ता ने इस मामले में एक आवेदन एसपी को दिया है. उसने गांव के ही तीन युवकों रवींद्र कुमार, दीपक कुमार व बबलू राम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में पीडि़ता ने कहा है कि 13 मई की रात वह अपनी चचेरी बहन के साथ शौच करने बधार की ओर गयी थी. इसी बीच, उक्त तीनों युवक आ धमके और चचेरी बहन को मारपीट कर वहां से भगा दिया. इसके बाद जबरदस्ती उसे नदी की ओर ले गये और सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही युवकों ने घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी भी दी. प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने गयी, तो पुलिस ने एक सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पीडि़ता ने एसपी से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीडि़ता द्वारा लगाये जा रहे आरोप गलत हैं. उसके साथ दुष्क र्म नहीं, बल्कि छेड़छाड़ की घटना हुई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित रवींद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.