युकी भांबरी बने उप विजेता
समरकंद. युकी भांबरी को इस सत्र में अपने पहले एकल चैलेंजर खिताब के लिए इंतजार करना पड़ेगा. उन्हें शनिवार को यहां समरकंद एटीपी टेनिस टूर्नामेंट में रूस के शीर्ष वरीयता प्राप्त तेमुराज गाबाशिविली से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. सातवीं वरीयता प्राप्त युकी विश्व में 82वें नंबर के गाबाशिविली से 3-6, 1-6 से […]
समरकंद. युकी भांबरी को इस सत्र में अपने पहले एकल चैलेंजर खिताब के लिए इंतजार करना पड़ेगा. उन्हें शनिवार को यहां समरकंद एटीपी टेनिस टूर्नामेंट में रूस के शीर्ष वरीयता प्राप्त तेमुराज गाबाशिविली से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. सातवीं वरीयता प्राप्त युकी विश्व में 82वें नंबर के गाबाशिविली से 3-6, 1-6 से हार गये. पिछले सप्ताह कार्शी चैलेंजर में युकी को इस रूसी खिलाड़ी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. युकी को हालांकि इससे 55 अंक मिले और इससे वह एटीपी रैंकिंग में भारत के नंबर एक खिलाड़ी बन सकते हैं. वह सोमदेव देववर्मन को पीछे छोड़ेंगे जो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.