रेलवे वित्त आयुक्त ने किया गंगा रेल पुल का निरीक्षण
तसवीर पटना. रेलवे वित्त आयुक्त राजलक्ष्मी रवि कुमार ने शनिवार को निर्माणाधीन पटना-सोनपुर गंगा रेल पुल व इसके दक्षिणी भाग में बन रहे एप्रोच रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनको बताया कि दस फीसदी ट्रैक जोड़ने का काम छोड़ कर शेष गंगा मेन ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है. दक्षिणी हिस्से में […]
तसवीर पटना. रेलवे वित्त आयुक्त राजलक्ष्मी रवि कुमार ने शनिवार को निर्माणाधीन पटना-सोनपुर गंगा रेल पुल व इसके दक्षिणी भाग में बन रहे एप्रोच रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनको बताया कि दस फीसदी ट्रैक जोड़ने का काम छोड़ कर शेष गंगा मेन ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है. दक्षिणी हिस्से में बने 45 गर्डर पर स्पैन लगाने का काम भी हो गया है. सिर्फ डेक कास्टिंग का 40 फीसदी काम बाकी है. पाटलिपुत्र स्टेशन से इसको जोड़ने के लिए बिछाया जा रहा रेलवे ट्रैक का काम भी 50 फीसदी हो गया है. उत्तरी भाग में जमीन का 80 फीसदी काम हुआ है, जिस पर ब्लैंकेटिंग का काम चल रहा है. सोनपुर भाग के जहांगीरपुरा और दुधालिया, जबकि प्रेमानंद कॉर्ड के बहारनपुरा में कुछ समस्याएं झेलनी पड़ रही है. बिंद टोली में पुनर्वास को लेकर भी कुछ समस्याएं झेलनी पड़ रही है.