आर्ट ऑफ लिविंग वीमेंस क्लब का निशुल्क बोन डेंसिटी शिविर
पटना. द आर्ट ऑफ लिविंग वीमेंस क्लब के तत्वावधान में शनिवार को बोरिंग रोड स्थित नेपाली कोठी में निशुल्क बोन डेंसिटी शिविर लगाया गया. अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने स्लाइड शो के माध्यम से बोन हेल्थ पर प्रेजेंटेशन दिया. प्रतिभागी महिलाओं ने हड्डी के बेहतर रखरखाव से संबंधित कई प्रश्न […]
पटना. द आर्ट ऑफ लिविंग वीमेंस क्लब के तत्वावधान में शनिवार को बोरिंग रोड स्थित नेपाली कोठी में निशुल्क बोन डेंसिटी शिविर लगाया गया. अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने स्लाइड शो के माध्यम से बोन हेल्थ पर प्रेजेंटेशन दिया. प्रतिभागी महिलाओं ने हड्डी के बेहतर रखरखाव से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे. डॉ कुसुम कपूर ने रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी महिला स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के निदान की जानकारी दी. वीमेंस क्लब की कॉर्डिनेटर नमिता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का लाभ 100 से अधिक महिलाओं ने उठाया.