डेढ़ साल की बच्ची के पेट से निकाला गया ट्यूमर
पटना: राजधानी श्री साई हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह डेढ़ साल के एक बच्ची के पेट से एक बड़ा ट्यूमर निकाला गया. शिवानी नाम की इस बच्ची का ऑपरेशन अस्पताल के निदेशक डॉ संतोष चौबे के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने बताया कि मध्यम वर्गीय शिवानी के पिता विलास महतो ने अस्पताल में आकर अपनी […]
पटना: राजधानी श्री साई हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह डेढ़ साल के एक बच्ची के पेट से एक बड़ा ट्यूमर निकाला गया. शिवानी नाम की इस बच्ची का ऑपरेशन अस्पताल के निदेशक डॉ संतोष चौबे के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने बताया कि मध्यम वर्गीय शिवानी के पिता विलास महतो ने अस्पताल में आकर अपनी बेटी के इलाज के बारे में बताया.
10 दिन पहले बच्ची को भरती करने के बाद पता चला कि उसके पेट में एक बड़ा ट्यूमर है, फिर डॉक्टरों की टीम तैयार की गई और विल्मस ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. बच्ची स्वस्थ हालत में है.
उधर दूसरी ओर सरनम ट्रामा सेंटर अस्पताल में कटिहार के 25 वर्षीय मो वसिद नाम के एक नवजवान के पेट से 10 किलो वजन का ट्यूमर निकाला गया. डॉ प्रवीण महासेठ व डॉ प्रतीम के नेतृत्व में यह सजर्री की गयी. डॉ प्रवीण ने बताया कि अब मरीज की हालत खतरे से बाहर है.