देवर ने अपराधियों के साथ मिल कर चाकू से गोद दिया, दादी के सामने पोती को मार डाला

बिहटा: थाना क्षेत्र के बनवारी गांव में शनिवार को अहले सुबह शौच के लिए गयी स्व गोधन राम की 25 वर्षीया पुत्री संगीता देवी को बाइक सवार तीन अपराधियों ने चाकू से गोद कर मार डाला. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:43 AM
बिहटा: थाना क्षेत्र के बनवारी गांव में शनिवार को अहले सुबह शौच के लिए गयी स्व गोधन राम की 25 वर्षीया पुत्री संगीता देवी को बाइक सवार तीन अपराधियों ने चाकू से गोद कर मार डाला. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया, लेकिन अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग गये. इस संबंध में संगीता देवी की दादी नवलक्खों कुंवर (65 वर्ष) ने बिहटा थाने में संगीता के देवर असपुरा निवासी बिक्रम उर्फ अरविंद मोची समेत तीन अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
बताया जाता है कि शनिवार को अहले सुबह करीब दो-ढ़ाई बजे अचानक संगीता के पेट में दर्द उठा. इसके बाद साथ में सो रही अपनी दादी को उठा कर दोनों एक साथ शौच के लिए गयीं. इसी बीच संगीता का देवर अन्य दो अपराधियों के साथ वहां पहुंच कर उस पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. यह देख जब दादी ने विरोध किया, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. घटना को अंजाम देकर अपराधी ने बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. वहीं, नवलक्खों के शोर करने पर ग्रामीणों ने संगीता को रेफरल अस्पताल लाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छह साल पहले हुई थी शादी
संगीता देवी की शादी विगत छह साल पूर्व बिक्र म ,असपुरा निवासी सोहन मोची के पुत्र अरविंद राम के साथ हुई थी. संगीता का पांच वर्षीय पुत्र आशु कुमार है. इस संबंध में थानाप्रभारी शंभु यादव ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही अरविंद ने अपनी पत्नी को किसी विवाद को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया था और उसे जान मारने की धमकी भी दी थी. इसके बाद संगीता अपने मायके में दादी साथ रह रही थी. पुलिस ने हर बिंदु पर जांच करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version