निगम के तीन अंचलों के भवन निर्माण के लिए मिले 44 करोड़
पटना नगर निगम के तीन अंचलों के भवन निर्माण के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा 44 करोड़ की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.
संवाददाता, पटना
पटना नगर निगम के तीन अंचलों के भवन निर्माण के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा 44 करोड़ की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी ने नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन का आभार प्रकट किया और महापौर सीता साहू काे भी धन्यवाद दिया. उपमहापौर ने नगर आयुक्त अनिमेष पराशर के द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शुक्रवार को निगम क्षेत्र के छह में से तीन कंकड़बाग, पाटलिपुत्र व बांकीपुर अंचल कार्यालय के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. पहले से चिह्नित स्थल पर भवन निर्माण की प्रक्रिया राशि आवंटन के बाद शीघ्र ही शुरू की जा सकेगी. इस दिशा में आवश्यक प्रक्रिया अब और तेजी से हो सकेगी. प्रशासनिक भवन में बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन व हॉल के निर्माण से जन साधारण को सामाजिक कार्यों के लिए सस्ती और सुविधाजनक स्थान की उपलब्धता के साथ साथ निगम के आय में भी वृद्धि होगी. केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमहापौर ने कहा कि आम बजट से बिहार के विकास को और अधिक गति मिलेगी. बजट से बिहार के किसान, युवा व छात्र लाभान्वित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है