बिहार से एक जून से चलेंगी 44 ट्रेनें, आज से शुरू होगी बुकिंग, जानें ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे ने बुधवार को उन 100 जोड़ी यात्री ट्रेन की सूची जारी की, जिनकी परिचालन एक जून से होगा. इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसा लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2020 5:57 AM

पटना : रेलवे ने बुधवार को उन 100 जोड़ी यात्री ट्रेन की सूची जारी की, जिनकी परिचालन एक जून से होगा. इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसा लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इसमें पूर्व मध्य रेल के पांचों रेलमंडल में 15 से 18 ट्रेनें मिलने की उम्मीद है, जिसमें सबसे अधिक 10 ट्रेनें दानापुर रेलमंडल के स्टेशनों पर चलायी जायेंगी. इसकी वजह है कि दानापुर रेलमंडल के राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन, दानापुर व पाटलिपुत्र जंक्शन से सबसे अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि जोन की बहुत सारी ट्रेनें दूसरे जोन में भेजी गयी हैं, जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही हैं. अधिक भीड़ वाले रेलखंडों को चिह्नित किया जा रहा है और अगले दो-तीन दिनों में रूट निर्धारण के साथ-साथ समय-सारणी आदि तय कर ली जायेगी, ताकि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

दिल्ली रूट पर चलेंगी सबसे अधिक ट्रेनें

दिल्ली से सबसे अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है. इससे राजेंद्र नगर व पटना जंक्शन से सबसे अधिक स्पेशल ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलाये जाने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली से बरौनी, दिल्ली से मुजफ्फरपुर, दिल्ली से सहरसा भी स्पेशल ट्रेन चलने की संभावना है. इसके साथ ही पटना जंक्शन से हटिया, कोलकाता, मुंबई, बिलासपुर, चेन्नई आदि रूट पर भी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी.

रेलवे बोर्ड से अनुमति के लिए भेजा जा रहा प्रस्ताव

रेलमंत्री की घोषणा के बाद पूर्व मध्य रेल अधिकारी रेलमंडल स्तर पर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से संबंधित प्रस्ताव बनाने में जुट गये हैं. बुधवार को जोन के अधिकारी ट्रेनों के परिचालन रूट व उपलब्ध ट्रेनों की सूची तैयार करते रहे. इस सूची को प्रस्ताव के साथ रेलवे बोर्ड को गुरुवार या शुक्रवार को भेजा जायेगा, ताकि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी मिल जाये. रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के आलोक में भी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया जायेगा

पूर्व मध्य रेल में चलेंगी 22 जोड़ी ट्रेनें

01061/62- मुंबई-दरभंगा

02296/95- दानापुर- बेंगलुरु

02392/91- दिल्ली- राजगीर

02394/93- दिल्ली- राजेंद्र नगर

04009/10- आनंद विहार- मोतिहारी

02792/91- दानापुर- सिकंदराबाद

08183/84- टाटानगर-दानापुर

09165/66- अहमदाबाद- दरभंगा

09045/46- सूरत-छपरा

03201/02- पटना- मुंबई

02553/54- सुहरसा- दिल्ली

02141/42- मुंबई- पाटलिपुत्र

02557/57- मुजफ्फरपुर- आनंद विहार

05273/74- रक्सौल-आनंद विहार

04673/74- अमृतसर-जयनगर

04649/50- अमृतसर-जयनगर

02149/50-पुणे-दानापुर

02947/48-अहमदाबाद -पटना

09083/84- अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर

02213/14-शालीमार-पटना

02023/24-हावड़ा-पटना

02365/66-पटना-रांची

Next Article

Exit mobile version