श्रम अधिकारी पर बरसाये ईंट-पत्थर

पटना: 14 साल से कम उम्र के बच्चों से काम करानेवाले खाजा दुकानदार ने गुरुवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव बागची पर हमला बोल दिया. घटना कोतवाली थाने से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित म्यूजियम के सामने खाजा दुकान में घटी. संजीव खाजा दुकान से तीन बच्चों को छुड़ा कर अपने साथ ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 8:03 AM

पटना: 14 साल से कम उम्र के बच्चों से काम करानेवाले खाजा दुकानदार ने गुरुवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव बागची पर हमला बोल दिया. घटना कोतवाली थाने से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित म्यूजियम के सामने खाजा दुकान में घटी. संजीव खाजा दुकान से तीन बच्चों को छुड़ा कर अपने साथ ले जा रहे थे.

इस दौरान खाजा दुकानदार अनिल जायसवाल व उसके मैनेजर ब्रजेश कुमार ने ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. हमले में संजीव को काफी चोटें लगी हैं. हमले के दौरान एक बच्च जीप से कूद कर भाग गया. पवन कुमार साह (कंकड़बाग) व रामजन्म राम (गाय घाट) को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे. इनकी उम्र 12 वर्ष है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार अनिल व मैनेजर ब्रजेश को गिरफ्तार कर लिया. तीन दिन पहले भी जब श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी म्यूजियम के सामने स्थित खाजा दुकान में छापेमारी करने गये थे, तो उन पर हमला किया गया था.

Next Article

Exit mobile version