विधान परिषद के लिए माले ने घोषित किये सात प्रत्याशियों के नाम

पटना. भाकपा-माले ने निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव के लिए अपने सात प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये. रविवार को देर शाम तक चली पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पार्टी सिर्फ सात सीटों के लिए ही अपने प्रत्याशी चयन कर पायी. शेष तीन सीटों के लिए माले शीघ्र ही अपने प्रत्याशियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 6:04 PM

पटना. भाकपा-माले ने निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव के लिए अपने सात प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये. रविवार को देर शाम तक चली पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पार्टी सिर्फ सात सीटों के लिए ही अपने प्रत्याशी चयन कर पायी. शेष तीन सीटों के लिए माले शीघ्र ही अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी. माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि भोजपुर-बक्सर सीट से आरा नगर निगम के पूर्व पार्षद राजनाथ राम, सीवान से एपवा नेता व जिला पार्षद सोहिला गुप्ता, पटना से खेमस के राज्य सचिव गोपाल रविदास, औरंगाबाद से पूर्व वार्ड पार्षद धर्मेद्र कुमार, वैशली से अखिल भारतीय किसान महा सभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव, गया-जहानाबाद-अरवल से रीता बर्नवाल और मुजफ्फरपुर से जीतेंद्र प्रसाद को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने बताया कि शेष तीन सीटों के लिए माले अपने प्रत्याशियों के जल्द ही घोषणा करेगी. विधान परिषद चुनाव को ले कर कल हुई भाकपा-माले की बैठक में प्रत्याशियों को ले कर कोई सर्वानुमति नहीं बन पायी थी. आज पुन: इस मुद्दे पर स्टैंगिं कमेटी की बैठक हुई. बैठक में 10 के बजाय सात सीटों पर ही सर्वानुमति बन पायी. बैठक में धीरेंद्र झा, राम जतन शर्मा, नंद किशोर प्रसाद, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक राजा राम सिंह, मीना तिवारी, शशि यादव,सरोज चौबे, केडी यादव, संतोष सहर, महानंद मनोहर, इंद्रजीत चौरसिया और वीरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version