चीन में मिंग वंश के शासनकाल के दौरान का सोने से भरा मकबरा मिला

बीजिंग : चीन में मिंग शासनकाल के दौरान की 500 साल पुराना मकबरा मिला है, जो एक सैन्य रणनीतिकार महिला की है. नानजिंग शहर के नानजिंग म्यूनिसिपल संग्रहालय और च्यांगनिंग जिला संग्रहालय के पुरातत्वविदों ने इस मकबरे को खोज निकाला, जिसमें दो पत्थरों पर उत्कीर्ण लेख लेडी मेई की कहानी बताते हैं कि कैसे वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:04 PM

बीजिंग : चीन में मिंग शासनकाल के दौरान की 500 साल पुराना मकबरा मिला है, जो एक सैन्य रणनीतिकार महिला की है. नानजिंग शहर के नानजिंग म्यूनिसिपल संग्रहालय और च्यांगनिंग जिला संग्रहालय के पुरातत्वविदों ने इस मकबरे को खोज निकाला, जिसमें दो पत्थरों पर उत्कीर्ण लेख लेडी मेई की कहानी बताते हैं कि कैसे वह राजनीतिक और सैन्य रणनीतिकार बनीं.लाइव साइंस ने खबर दी है कि 21 वर्षीय मेई बाद में एक ड्यूक की मां बनती है, जो दक्षिण पश्चिम चीन में एक प्रांत पर राज करता है. 500 साल से ज्यादा पुराने मकबरे में जो खजाना मिला है, उसमें सोने के कंगन, सोने का खुशबू बॉक्स और सोने की बालों की पिन शामिल हैं और सभी पर रत्नों का मिश्रण जड़ा हुआ है, जिसमें नीलम मंूगे और अन्य रत्न शामिल हैं. शोधकर्ताओं ने बताया कि लेडी मेई छिन के ड्यूक मू बिन की तीन पत्न्यिों में एक थी जिसने दक्षिण पूर्व चीन के युन्नान में शासन किया था.

Next Article

Exit mobile version