विधान परिषद चुनाव में सीट को लेकर लोजपा करेगी मंथन

पटना. विधान परिषद के लिए हो रहे चुनाव में सीट को लेकर लोजपा मंथन करेगी. इसके लिए केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान सोमवार को पटना पहुंच रहे हैं. वे विधान परिषद के 24 सीटों पर होनेवाले चुनाव के संबंध में बातचीत करेंगे. इस संबंध में वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 9:05 PM

पटना. विधान परिषद के लिए हो रहे चुनाव में सीट को लेकर लोजपा मंथन करेगी. इसके लिए केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान सोमवार को पटना पहुंच रहे हैं. वे विधान परिषद के 24 सीटों पर होनेवाले चुनाव के संबंध में बातचीत करेंगे. इस संबंध में वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान के साथ मिल कर निर्णय लेंगे. उल्लेखनीय है कि विधान पार्षद के चुनाव में सीट के लिए लोजपा भी दावेदारी कर रही है. पार्टी तीन सीट पर चुनाव लड़ने के मूड में हैं. इसमें मुंगेर, समस्तीपुर व मधुबनी सीट पर दावा कर रही है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार जमुई सीट के लिए भी प्रयासरत है.

Next Article

Exit mobile version