विवि प्रशासन ने दूसरे दिन भी दिया नोटिस
फोटो संवाददाता,पटना पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय की जमीन का अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया. पीयू की टीम ने सैदपुर समेत कई स्थानों पर पीयू की जमीन खाली करने को लेकर करीब डेढ़ सौ लोगों को नोटिस दिया. जो घर में नहीं थे. उनकी दीवारों पर नोटिस चिपका दिया गया है. […]
फोटो संवाददाता,पटना पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय की जमीन का अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया. पीयू की टीम ने सैदपुर समेत कई स्थानों पर पीयू की जमीन खाली करने को लेकर करीब डेढ़ सौ लोगों को नोटिस दिया. जो घर में नहीं थे. उनकी दीवारों पर नोटिस चिपका दिया गया है. मालूम हो कि शनिवार को सैदपुर में लोगों ने विरोध किया था, लेकिन रविवार को किसी ने विरोध नहीं किया. सभी को पंद्रह दिनों में पीयू की जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही अतिक्रमण करने वालों ने कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है. जिन जमीन पर कब्जा है. उनमें कई मंदिर और मठों की जमीन है. इसके अतिरिक्त कुछ लोगों का पुश्तैनी जमीन होने का दावा है. कई मामले न्यायालय में भी चल रहे हैं.