30 लाख दस हजार में नीलाम हुआ ऑडी कार-विज्ञापन
– सम्राट इंटरनेशनल के एमडी डॉ अजय कुमार ने खरीदी संवाददाता, पटना भारतीय स्टेट बैंक के आरएसीपीसी की ओर से रविवार को आयोजित आम नीलामी में ऑडी ए फॉर मॉडल कार 30 लाख दस हजार रुपये में बिका. पटना शाखा प्रांगण में आयोजित नीलामी में इस कार के लिए बोली 25 लाख रुपये से शुरू […]
– सम्राट इंटरनेशनल के एमडी डॉ अजय कुमार ने खरीदी संवाददाता, पटना भारतीय स्टेट बैंक के आरएसीपीसी की ओर से रविवार को आयोजित आम नीलामी में ऑडी ए फॉर मॉडल कार 30 लाख दस हजार रुपये में बिका. पटना शाखा प्रांगण में आयोजित नीलामी में इस कार के लिए बोली 25 लाख रुपये से शुरू हुई. कार के लिए तीन लोग बोली में शामिल हुए. अंतत: फ्रेजर रोड स्थित सम्राट इंटरनेशनल के एमडी डॉ अजय कुमार ने इसे 30 लाख दस हजार में खरीद ली. कार 2014 की है. इस मॉडल की नयी कार की कीमत ऑन रोड 42 लाख रुपये है. इधर,रविवार को जब्त कुल 14 वाहनों में 11 वाहन नीलाम हुए. नीलामी से कुल 79 लाख रुपये प्राप्त हुए. आम नीलामी के मौके पर एसबीआइ के डीजीएम विजय कुमार गोयल, आरसीपीसी के एजीएम विनोद कुमार, मुख्य प्रबंधक कुमोद झा, वसीम मेहंदी व डिप्टी मैनेजर ज्ञान रंजन लाल आदि उपस्थित थे.