बिहार के लोगों के हित की सुशील मोदी ने नहीं की बात : संजय सिंह

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा बिक बिहार का विकास बिहार की जनता के लिए हो रहा है, लेकिन भाजपा नेता सुशील मोदी को देख कर ना जाने क्यू डाह होने लगती है. सुशील मोदी दावा करते हैं कि वो बिहार के नेता है, लेकिन उन्होंने बिहार के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 11:04 PM

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा बिक बिहार का विकास बिहार की जनता के लिए हो रहा है, लेकिन भाजपा नेता सुशील मोदी को देख कर ना जाने क्यू डाह होने लगती है. सुशील मोदी दावा करते हैं कि वो बिहार के नेता है, लेकिन उन्होंने बिहार के लोगों के हित की बात कभी नहीं की है. बिहार सरकार जो काम कर रही और करने वाली है उसमें वो सिर्फ अड़ंगा लगाने का काम करते हैं. पिछले एक साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. सुशील मोदी बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए कौन सी योजनाएं केंद्र पास करवा कर लाये हैं. सुशील मोदी अगर एक उंगली राज्य सरकार पर उठायेंगे तो बाकी तीन उंगलियां खुद उनके ऊपर ही उठेगी. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी पुल-पुलिया की बात करते हैं. उन्होंने कौन सी पुल पुलिया केंद्र सरकार की तरफ से बिहार में बनवायी है और कितने किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी योजना का शिलान्यास करना जानते हैं तो उसका उद्घाटन करना भी जानते हैं और जनता उनको ये मौका देती है तो कोसी नदी पर विजयघाट पुल के उद्घाटन के साथ ही कोसी व अंग क्षेत्र के मिलन की लोगों की सालों की आस पूरी होगी.

Next Article

Exit mobile version