केसीसी व जीसीसी के ऋणियों को नहीं मिलेगी ओवरड्राफ्ट सुविधा,सं
– प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुले खाता धारकों पर होगा लागू – ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलनी हुई शुरू संवाददाता,पटनाप्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गये खातों पर अब ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलनी शुरू हो गयी है, लेकिन सामान्य क्रेडिट कार्ड (जीसीसी)और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के ऋणियों को ओवर ड्राफ्ट की सुविधा नहीं […]
– प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुले खाता धारकों पर होगा लागू – ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलनी हुई शुरू संवाददाता,पटनाप्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गये खातों पर अब ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलनी शुरू हो गयी है, लेकिन सामान्य क्रेडिट कार्ड (जीसीसी)और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के ऋणियों को ओवर ड्राफ्ट की सुविधा नहीं मिलेगी. ऋण चुकाने के बाद वे इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इन खातों पर अधिकतम 5000 रुपये ओवर ड्राफ्ट की सुविधा दी गयी है. ऐसे होगी गणना . जिन ग्राहकों को ओवर ड्राफ्ट की सुविधा चाहिए. उनके बैंक खातों की गणना की जायेगी. बैंक इस प्रकार गणना करेंगे. पहले विकल्प के रूप में इस प्रकार गणना होगी. औसतन बैलेंस का चार गुना ओवर ड्राफ्ट मिल सकेगा, लेकिन यह अधिकतम 5000 रुपये ही होगा. दूसरा विकल्प यह है कि खाता धारक ने छह माह में कितना पैसा जमा किया है. छह महीने में जितना पैसा जमा किया, उसका 50 प्रतिशत ओवर ड्राफ्ट और तीसरा विकल्प फ्लैट 5000 रुपये है. जो कम होगा,वही मिलेगा. कोट खाता खोले छह माह से अधिक हो गये. इसलिए अब ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिल सकेगी. केसीसी व जीसीसी के ऋणियों को ओवर ड्राफ्ट की सुविधा नहीं दी जायेगी.शंभु किशोर मल्लिक, जीएम (बिहार-झारखंड), पीएनबी