तीन से चार घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति
पटना . शनिवार की देर रात आयी तेज हवा के कारण पेसू क्षेत्र के 33 केवीए व 11 केवीए के फीडर से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. हालांकि 15 से 20 मिनट बाद अधिकतर फीडर से बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी, लेकिन तीन फीडर दानापुर-एक, खगौल-तीन और पटना सिटी ब्रेक डाउन पर चला गया. इन […]
पटना . शनिवार की देर रात आयी तेज हवा के कारण पेसू क्षेत्र के 33 केवीए व 11 केवीए के फीडर से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. हालांकि 15 से 20 मिनट बाद अधिकतर फीडर से बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी, लेकिन तीन फीडर दानापुर-एक, खगौल-तीन और पटना सिटी ब्रेक डाउन पर चला गया. इन फीडरों से रात्रि के 12.30 से एक बजे तक बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी. इन इलाकों में हुई परेशानी . बेली रोड, जगदेव पथ, आंबेडकर पथ, लोहिया पथ, बीएमपी कैंपस, महुआ बाग, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, बोरिंग रोड का कुछ हिस्सा, शिव पुरी, महेश नगर, इंद्रपुरी और पटना सिटी के इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.