पटना जंकशन व ट्रेनों में छात्रों की उमड़ी भीड़
पटना . पटना में हुए बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद बीसीइसी को लेकर जंकशन व ट्रेनों में छात्रों की भीड़ देखने को मिली. खासकर पटना जंकशन से हावड़ा की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनें रविवार को फुल रही. रेलवे की ओर से तमाम स्टेशन ट्रेन चलाई जा रही लेकिन छात्रों की भीड़ के आगे रेगुलर […]
पटना . पटना में हुए बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद बीसीइसी को लेकर जंकशन व ट्रेनों में छात्रों की भीड़ देखने को मिली. खासकर पटना जंकशन से हावड़ा की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनें रविवार को फुल रही. रेलवे की ओर से तमाम स्टेशन ट्रेन चलाई जा रही लेकिन छात्रों की भीड़ के आगे रेगुलर ट्रेनों का हाल बुरा रहा. रविवार को सुबह पटना जंकशन से गई जन शताब्दी में मारामारी के हालत थे तो रात में जंकशन से खुली जन शताब्दी और दानापुर हावड़ा एक्सप्रेस का हाल भी बेहाल था. कई यात्री एसी टिकट के बावजूद कई स्टेशनों तक स्लीपर में सफर करते रहे. पूर्व, कुंभ एक्सप्रेस, दानापुर हावड़ा एक्सप्रेस, जन शताब्दी व कोलकाता स्पेशल ट्रेन भी भारी में भी भारी भीड़ थी. मेडिकल छात्रों की भीड़ के चलते आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.