राजद-जदयू में विप की 10-10 सीटों पर लगी मुहर

संवाददाता,पटनाविधान परिषद की 24 सीटों पर होनेवाले चुनाव में राजद-जदयू के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गयी है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने रविवार को बताया कि दोनों दलों के बीच 10-10 सीटों पर सहमति बन गयी है. चार सीटें कांग्रेस और सीपीआइ के लिए छोड़ दी गयी हैं. उनको भी गंठबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 12:04 AM

संवाददाता,पटनाविधान परिषद की 24 सीटों पर होनेवाले चुनाव में राजद-जदयू के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गयी है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने रविवार को बताया कि दोनों दलों के बीच 10-10 सीटों पर सहमति बन गयी है. चार सीटें कांग्रेस और सीपीआइ के लिए छोड़ दी गयी हैं. उनको भी गंठबंधन में आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को जदयू की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद आरसीपी सिन्हा और राजद की ओर विधान पार्षद भोला यादव ने बैठक में भाग लिया. बैठक में दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति बनी. भाजपा को हराने के लिए दोनों दलों के बीच विधान परिषद की सीटों को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं थी. गंठबंधन की गाड़ी पूरी तरह से पटरी पर दौड़ रही है. उनके अनुसार, कांग्रेस और सीपीआइ के लिए जो सीटें छोड़ने पर सहमति बनी हंै, उनमें पश्चिमी चंपारण, कटिहार, पूर्णिया और सहरसा शामिल हैं. मालूम हो कि विधानसभा की 24 सीटों में तीन सीटों पर राजद का कब्जा है. इसमें समस्तीपुर से रोमा भारती, दरभंगा से मिश्री लाल यादव और मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा सीट से संजय प्रसाद सीटिंग सदस्य हैं. राजद-जदयू के बीच सीटों के बराबर बंटवारा होने के बाद राजद के झोली में सात सीट फायदे की होगी.

Next Article

Exit mobile version