एआइपीएमटी में भी बड़े पैमाने पर हाइटेक चोरी
तीन मई को सीबीएसइ की ओर से आयोजित ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट और प्री डेंटल टेस्ट ( एआइपीएमटी), 2015 में भी पूरे देश में बड़े पैमाने परब्लूटूथ से चोरी की शिकायतें मिली थीं. कई परीक्षा केंद्रों से हाइटेक चोरी करते परीक्षार्थी पकड़े गये थे. हालांकि, सीबीएसइ ने पेपर लीक होने इनकार कर दिया था.
तीन मई को सीबीएसइ की ओर से आयोजित ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट और प्री डेंटल टेस्ट ( एआइपीएमटी), 2015 में भी पूरे देश में बड़े पैमाने परब्लूटूथ से चोरी की शिकायतें मिली थीं. कई परीक्षा केंद्रों से हाइटेक चोरी करते परीक्षार्थी पकड़े गये थे. हालांकि, सीबीएसइ ने पेपर लीक होने इनकार कर दिया था.