पंजाबी बिरादरी के अध्यक्ष- महासचिव कार्यमुक्त
संवाददाता, पटनाछज्जूबाग स्थित लाला लाजपात राय भवन पुनर्निमाण को लेकर विवाद के बाद रविवार को पंजाबी बिरादरी की विशेष आम सभा हुई. वर्तमान अध्यक्ष आरसी मल्होत्रा व महासचिव आलोक तकियार को पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है. साथ ही सर्वसम्मति से पांच पूर्व अध्यक्ष एवं छह अन्य सदस्यों की एडहॉक कमेटी बनायी गयी है. […]
संवाददाता, पटनाछज्जूबाग स्थित लाला लाजपात राय भवन पुनर्निमाण को लेकर विवाद के बाद रविवार को पंजाबी बिरादरी की विशेष आम सभा हुई. वर्तमान अध्यक्ष आरसी मल्होत्रा व महासचिव आलोक तकियार को पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है. साथ ही सर्वसम्मति से पांच पूर्व अध्यक्ष एवं छह अन्य सदस्यों की एडहॉक कमेटी बनायी गयी है. सुभाष आनंद की अध्यक्षता में इस कमेटी में दस सदस्य होंगे. बिरादरी के कस्टोडियन दिलजीत खन्ना ने कहा कि विशेष सभा में वर्तमान अध्यक्ष एवं महासचिव पर लगे आरोप की जांच यथावत चलती रहेगी. संविधान की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने के आरोप एवं जांच कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया.