बांकीपुर व कंकड़बाग में आज के बाद कचरा उठाव पर हो सकता है संकट
संवाददाता, पटना नगर निगम के बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल में भाड़े के वाहन का किराया एक वर्ष से बकाया है. आक्रोशित वाहन मालिकों ने सोमवार से कचरा उठाव बंद करने की चेतावनी निगम प्रशासन को दी थी. चेतावनी के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया और रविवार छुट्टी के दिन होने के बावजूद वाहन मालिकों […]
संवाददाता, पटना नगर निगम के बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल में भाड़े के वाहन का किराया एक वर्ष से बकाया है. आक्रोशित वाहन मालिकों ने सोमवार से कचरा उठाव बंद करने की चेतावनी निगम प्रशासन को दी थी. चेतावनी के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया और रविवार छुट्टी के दिन होने के बावजूद वाहन मालिकों के साथ समझौता वार्ता किया. अपर नगर आयुक्त(सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक ने आश्वासन दिया कि सोमवार को कब तक का बकाया का भुगतान किया जायेगा और किस तिथि को भुगतान किया जायेगा. यह निर्णय लिया जायेगा, लेकिन कार्य बंद मत करे. अपर नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद वाहन मालिकों से सोमवार तक कचरा उठाव का कार्य करेंगे और वार्ता सफल नहीं हुई, तो मंगलवार से कार्य बंद कर देंगे.