गांधी सेतु व एनएच पर जाम बना डेली रूटीन

पटना सिटी. गांधी सेतु व एनएच की सड़कों पर वाहनों की ओवर टेक, बेतरतीब परिचालन व वाहनों का दबाव बढ़ने से रविवार को भी परिचालन का गणित चार घंटे तक बिगड़ा रहा. स्थिति यह थी कि जाम ने राहगीरों को छकाया. हद तो दोपिहया वाहन या ऑटो रिक्शा की हुई,जाम ने इनकी मुश्किलों को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:48 AM
पटना सिटी. गांधी सेतु व एनएच की सड़कों पर वाहनों की ओवर टेक, बेतरतीब परिचालन व वाहनों का दबाव बढ़ने से रविवार को भी परिचालन का गणित चार घंटे तक बिगड़ा रहा. स्थिति यह थी कि जाम ने राहगीरों को छकाया. हद तो दोपिहया वाहन या ऑटो रिक्शा की हुई,जाम ने इनकी मुश्किलों को भी बढ़ा रखा था.
चिलचिलाते धूप में फंसे वाहन और उसमें सवार यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. दरअसल सम्राट अशोक की जयंती को लेकर कुशवाहा परिषद के सदस्यों का जत्था शामिल होने आ रहा था, इस कारण वाहनों का दवाब बढ़ गया, जिससे यह स्थिति बनी.
सेतु पर वाहनों का दवाब दोनों लेन पटना से हाजीपुर व हाजीपुर से पटना वाले लेन पर बना था. जाम की समस्या एनएच पर भी दिखा. इस मार्ग में दीदारगंज चेक पोस्ट से लेकर नंदलाल छपरा के बीच वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती रही. जाम की यह स्थित सुबह नौ बजे से 12 बजे दोपहर तक व शाम को पांच बजे से सात बजे तक बना था.

Next Article

Exit mobile version