25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद पप्पू यादव ने बनाया जनक्रांति अधिकार मोरचा

पटना: राजद से निष्कासित मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने जनक्रांति अधिकार मोरचा का गठन किया है. रविवार को इसकी घोषणा करते हुए श्री यादव ने दावा किया कि हमारा यह संगठन राजद विचारधारा का असली वारिस होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग समाजवाद के नाम पर परिवारवाद चला रहे हैं और […]

पटना: राजद से निष्कासित मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने जनक्रांति अधिकार मोरचा का गठन किया है. रविवार को इसकी घोषणा करते हुए श्री यादव ने दावा किया कि हमारा यह संगठन राजद विचारधारा का असली वारिस होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग समाजवाद के नाम पर परिवारवाद चला रहे हैं और 17 साल मजा ले चुके हैं, उनका स्थान बी टीम में होगा.

उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बालू माफिया व शराब माफिया से हट कर कार्यकर्ताओं को टिकट दें. एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर जीतन राम मांझी को वह अपने साथ लेंगे, तो ऐसी स्थिति में उनको भी पार्टी में शामिल कर सकते हैं.

रविवार को पटना में युवा शक्ति के अलावा बुद्धिजीवियों, जिला पर्षद अध्यक्षों, मेयरों, मुखियाओं से परामर्श के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दो सप्ताह में यह तय हो जायेगा कि मोरचा आगे किस रूप में काम करेगा.

इसके लिए राज्य स्तर पर कोर कमेटी का गठन किया गया है. कोर कमेटी ही निर्णय करेगी कि मोरचा का किसी दल में विलय होगा या राजनीतिक दल के रूप में काम करेगा या समान विचारधारा के किसी दल के साथ गंठबंधन करेगा.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के गंठबंधन से किसी प्रकार का चुनावी तालमेल नहीं होगा. बिहार में हमारा मोरचा तीसरे विकल्प के रूप में काम करेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, पप्पू यादव ने कहा कि 1990 में बिहार में किसके समर्थन से सरकार बनी थी. कौन लोग देश के सबसे सांप्रदायिक कहे जानेवाले नेता के साथ 40 मिनट तक मंच पर बैठते हैं, 20 मिनट तक शादी में साथ रहते हैं.

अरुण जेटली के साथ कौन लोग घंटों भोज पर बैठते हैं. किसी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि बिहार की जनता छह लोगों से परेशान है. वह विकल्प चाहती है. उनकी लड़ाई भ्रष्ट डॉक्टर, भ्रष्ट नेता और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ है. उनके संपर्क में पीए संगमा की पार्टी भी है. इस मौके पर युवा शक्ति के संस्थापक सचिव प्रेमचंद्र सिंह, राजद छोड़ कर आये एजाज अहमद सहित युवा शक्ति के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें