जदयू कार्यकर्ता की पिटाई के विरोध में पत्रकार नगर थाने का घेराव

पटना: राजधानी के पत्रकार नगर इलाके में जदयू कार्यकर्ता पप्पू साहनी की पुलिस द्वारा की गयी कथित पिटाई के विरोध में पीड़ित के परिजनों व स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए सोमवार को थाने का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जदयू कार्यकर्ता को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल करने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 1:01 PM

पटना: राजधानी के पत्रकार नगर इलाके में जदयू कार्यकर्ता पप्पू साहनी की पुलिस द्वारा की गयी कथित पिटाई के विरोध में पीड़ित के परिजनों व स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए सोमवार को थाने का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जदयू कार्यकर्ता को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबारी की. स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव करने के साथ ही मुख्य सड़कों को भी बंद कर दिया जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी.

उल्लेखनीय है कि पत्रकार नगर थाने के मुन्ना चक में जमीनी विवाद को लेकर पप्पू साहनी ने अपने सहयोगियों के साथ पैथोलॉजी सेंटर के कर्मचारी अखिलेश प्रसाद के घर में घुस कर उनकी भाभी संजलपति देवी के हाथ में चाकू मार कर घायल कर दिया. इसके साथ ही उनकी पत्नी विभा देवी की भी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पत्रकार नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पप्पू साहनी को गिरफ्तार कर लिया.

पप्पू साहनी के घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ ही थाने में जमकर पिटाई की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज सुबह इसकी सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजनों व स्थानीय लोगों ने पत्रकार नगर थाने पहुंच कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया.

Next Article

Exit mobile version